शुभम जयसवाल, मूरतगंज : सिराथू के रामसहाईपुर के रहने वाले शहीद नायक नरेंद्र दिवाकर का शहीद स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को शहीद स्मारक की नींव रखी गई। गौरतलब है कि शहीद नायक नरेंद्र दिवाकर नक्सली इलाके में तैनात थे। नक्सली मुठभेड़ के दौरान उन्हें नक्सलियों की दो गोली लगी थी। इलाज के बाद नरेंद्र दिवाकर ठीक हो गए थे। लेकिन, अचानक एक दिन सड़क पर गिर गए। उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां जांच करने पर उन्हें कैंसर का पता चला था। लंबे समय तक नरेंद्र कैंसर से लड़ते रहे। लेकिन 23 मार्च को उनकी मौत हो गई। 25 मार्च को पूरे प्रोटोकोल के तहत उन को सलामी दी गई और उनका अंतिम संस्कार हुआ। गुरुवार को शहीद नायक नरेंद्र दिवाकर की शहादत के 1 साल पूरे हो जाने पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर ही शहीद स्मारक की नींव रखी गई। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान और भूतपूर्व सैनिक संगठन के लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूर्य कुमार, शहीद नरेंद्र दिवाकर की पत्नी दीपा दिवाकर, भाई राकेश दिवाकर, सैनिक संगठन के पूर्व सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद, दशरथ लाल, मोहम्मद कलीम, मेजर ओमप्रकाश, सुनील कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।