धालभूमगढ़ : धालभूमगढ रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर से चोरों ने चांदी का मुकुट और कंगन चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी होने के बाद लोगों ने जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धालभूमगढ़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। जिसमें एक चोर मंदिर में घूम-घूम कर चोरी करता दिखाई दे रहा है। जीआरपी का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा।
FIR lodged, Jamshedpur crime News, Newsbee Crime News, NewsBee News Jharkhand news, Silver crown and bracelet stolen from Kali temple located at Dhalbhumgarh railway station, Tatanagar crime news, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर से चांदी का मुकुट और कंगन चोरी प्राथमिकी दर्ज, धालभूमगढ समाचार