न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के शारदा मनी गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा ने शुक्रवार को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर स्थित घर आकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आग लगते ही परिजन फौरन कमरे में पहुंच गए और आग बुझाई। छात्रा रितु मुखी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रितु मुखी की मां ने बताया कि रितु मुखी शारदा मनी गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती है। उसकी परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दौरान टीचर को शक हुआ की रितु मुखी चीटिंग कर रही है। इस पर टीचर ने उसे कमरे में ले जाकर कपड़े उतार कर तलाशी ली। रितू मुखी की मां ने बताया कि इससे छात्रा को शर्म के मारे काफी सदमा लगा। वह घर पहुंची तो गुमसुम थी। पूछने पर कुछ नहीं बताया। रितु की मां ने बताया कि रितू के साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने आकर उन्हें कपड़ा उतारे जाने की घटना की जानकारी दी। तब परिवार के लोगों को पता चला। इसी दौरान रितु ने कमरे में जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। बाद में में मां ने पूछा तब उसने बताया कि क्लास में तलाशी के नाम पर उसके कपड़े उतरवा दिए गए थे। इसी वजह से उसने जान देने की कोशिश की है। परिजनों का कहना है कि वह घटना की शिकायत पुलिस से करेंगे।