मानगो से नशे का कारोबार खत्म करने के लिए बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप, जाकिर नगर के ग्रीन वैली में हुई मीटिंग
जमशेदपुर: मानगो इलाके में नशा और नशे के कारोबार के चलते अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। अपराध का ग्राफ खत्म करने के लिए झामुमो के वरिष्ठ नेता बाबर खान ने बीड़ा उठाया है। अपराध को खत्म करने के लिए वह पहले नशे के कारोबार को खत्म करेंगे। नशा मुक्त मानगो बनाने के लिए झामुमो नेता बाबर खान की अध्यक्षता में रविवार को ज़ाकिर नगर स्थित ग्रीन वैली में एक बैठक हुई। इस बैठक में नशा मुक्त मानगो बनाने की रणनीति तैयार की गई। झामुमो के वरिष्ठ नेता बाबर खान ने बताया कि नशा मुक्त मानगो बनाने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा। इसमें सभी लोगों को जोड़ा जाएगा। जहां भी मादक पदार्थ की बिक्री होती है, लोग व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना देंगे या फिर गुप्त रूप से जानकारी दे सकते हैं। नशा करने वालों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मेडिकल दुकान से नशीली दवाओं की बिक्री होगी। उसके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। बाबर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात करेगा और इस अभियान से पुलिस को जोड़ा जाएगा। पुलिस मादक पदार्थ की बिक्री वाले स्थलों पर छापामारी कर कार्रवाई करेगी। बाबर खान ने कहा कि भू माफिया भी अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। इन पर भी लगाम लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि थाने की मुखबारी से अपराधियों को दूर रखना चाहिए। क्योंकि, अपराधी अपराध करते हैं और फिर पुलिस को दिग्भ्रमित कर गलत सूचना देते हैं।