Home > Education > Jamshesdpur: साकची में करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग में मौसम के पूर्वानुमान पर सेमिनार आयोजित

Jamshesdpur: साकची में करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग में मौसम के पूर्वानुमान पर सेमिनार आयोजित

जमशेदपुर : साकची के करीम सिटी कॉलेज में बुधवार को मौसम के पूर्वानुमान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज थे। इसके अलावा, भूगोल विभाग के प्रमुख डॉक्टर अली अली, सह अध्यापिका डॉक्टर फरजाना अंजुम, डॉक्टर पसारुल इस्लाम आदि भी मौजूद थे। इस सेमिनार में सेमेस्टर 1, 2 और 4 के छात्र भी मौजूद रहे। भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने मौसम के पूर्वानुमान के महत्व के बारे में सभी को बताया। छात्रों ने भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौसम के पूर्वानुमान के बारे में अपने विचार लोगों के सामने रखे। डॉक्टर फरजाना अंजुम ने भी मौसम के पूर्वानुमान के फायदे छात्रों को बताए। प्रोफेसर पसरुल इस्लाम ने मौसम के पूर्वानुमान की विधियों के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने मौसम के पूर्वानुमान का इतिहास, इसका आधार, इसमें काम आने वाले उपकरण आदि के बारे में छात्रों को बताया। साथ ही झारखंड के मौसम के पूर्वानुमान के बारे में भी स्टूडेंट को अवगत कराया। सेमिनार में सेमेस्टर वन की छात्रा रेखा गोप और रिया कुमारी के अलावा मिस्बाह अली, देव कुमार, रितुपर्ण महतो, सेमेस्टर 2 की फलक नाज़, राखी दास, किशन गुप्ता, गोविंद कुमार, खुशी कुमारी, सेमेस्टर 4 की मेघा, बंटी झा आदि ने वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन, मौसम के बदलाव और पूर्वानुमान के आधुनिक उपकरण के प्रयोग आदि पर अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रखा। भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर पसारुल इस्लाम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

You may also like
Jamshedpur: साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में दाई गुट्टू के रहने वाले व्यक्ति का चूहों ने कुतर दिया शव, परिजनों पर ही फोड़ दिया ठीकरा+ वीडियो
साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय में कक्षा 9 व 11 में फेल स्टूडेंट्स को एसडीओ के निर्देश पर अगली कक्षा में किया गया प्रमोट, अभिभावकों में खुशी
साकची के राजेंद्र विद्यालय में कक्षा 9 व कक्षा 11 में 100 स्टुडेंट्स को कर दिया गया फेल, अभिभावकों ने किया हंगामा
Jamshedpur : साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में कैदी वार्ड की दीवार गिरी, अस्पताल में मची अफरा तफरी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!