न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर, मानगो के जवाहर नगर, कदमा के स्टाफ क्वार्टर और सोनारी के खूंटाडीह में छापामारी की। छापामारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब की बिक्री स्थलों में पर भी छापामारी हुई। अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं। उनमें सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर का रहने वाला चीकू बाग और कदमा थाना क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर का रहने वाला अविनाश मुखी शामिल है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि 140 लीटर महुआ की शराब बरामद हुई है।