जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में बुधवार की दोपहर उसे वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सरे राह पति-पत्नी भिड़ गए। जुगसलाई का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ धक्का मुक्की करने लगा। उसका गला दबाने लगा। यह देखकर उनके दोनों बच्चे रोने लगे। सभी लोगों की निगाह पड़ी और लोग वहां पहुंचे। पति को पत्नी से अलग किया। महिला ने बताया कि उसका पति जुबली पार्क आया था। पीछे-पीछे वह भी आ गई। उसने देखा कि उसका पति किसी दूसरी युवती से बात कर रहा है। इसी को लेकर वह अपनी पति से भिड़ गई। इसके बाद लोगों ने युवक को जमकर लताड़ लगाई। महिला को एक ऑटो पर बैठा कर बच्चों के साथ घर भेज दिया।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, people intervened and pacified the matter., Seeing her husband talking to a stranger in Jubilee Park, the wife got into a fight, जमशेदपुर न्यूज़, जुबली पार्क में पति को गैर युवती से बात करते देख भिड़ गई पत्नी, लोगों ने बीच बचाव कर शांत कराया मामला