जमशेदपुर : गम्हरिया से दवा लेने जा रहे युवक की बाइक को राजनगर के पास एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। रविवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जानम गोप और बाइक पर पीछे बैठी महिला शिजीती घायल हो गई है। इन सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से इन्हें जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में युवक और महिला का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक जानम गोप सिविल का काम करता है। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Scorpio hits the bike of a young man who was going to bring medicines from Gamharia in Rajnagar, two injured admitted to MGM hospital in Sakchi, गम्हरिया से दवा लाने जा रहे युवक की बाइक को स्कार्पियो ने राजनगर में मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़, दो घायल साकची में एमजीएम अस्पताल में भर्ती