न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार स्थित चक्की लाइन के नजदीक राशन दुकान में काम करने वाले धर्मेंद्र कुमार को बुधवार को एक स्कुटी सवार ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर स्कूटी सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। धर्मेंद्र का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद धर्मेंद्र घायल हालत में ही साकची थाना में शिकायत करने पहुंचा। यहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। धर्मेंद्र के सिर पर चोट आई है। धर्मेंद्र ने बताया कि वह भुईंयाडीह का निवासी है और साकची चक्की लाईन में एक राशन दुकान में सेल्स मैन है। आज वह दुकान के बाहर था। तभी एक स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी। स्कूटी चालक पास की ही एक दुकान में काम करता है। वह उस स्कूटी चालक से बात करने गया था जहां स्कूटी चालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
इसे भी पढ़ें-तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 7800 से ज्यादा, 42259 लोग हुए हैं घायल
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Scooty rider hit the salesman in the chakki line of the market in Sakchi, thrashed him for protesting, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में बाजार की चक्की लाइन में स्कूटी सवार ने सेल्समैन को