जमशेदपुर : सिदगोड़ा में रविवार को एक स्कूटी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बिरसानगर का रहने वाला बाइक सवार राकेश मछुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी और बाइक को जब्त कर लिया है। राकेश मछुआ को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें – गुड़ाबांदा के सिंहपुरा में नक्सलियों ने नहीं बल्कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने चिपका दिया था धमकी भरा पोस्टर, पुलिस ने किया खुलासा