जमशेदपुर: संस्थापक दिवस को लेकर टाटा स्टील ने बिस्टुपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी का टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में आए वैज्ञानिकों ने 40 स्टाल लगाए गए थे। इन सभी स्तर पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पेश किए गए थे। उद्घाटन करने के बाद टाटा स्टील के एमडी और अन्य अधिकारियों ने सभी स्टॉल का जायजा लिया। स्टालों पर लगे वैज्ञानिक प्रोजेक्ट देखें। एमडी टीवी नरेंद्रन के गृह राज्य से आई एक महिला वैज्ञानिक ने एक एआइ सॉफ्टवेयर पेश किया है। यह सॉफ्टवेयर बताता है कि इंडस्ट्री में किस तरह लागत कम की जा सकती है। 2 करोड़ रुपए से कम कर लागत को दो लाख रुपए तक लाया जा सकता है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर के छात्र-छात्राएं सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 तक इस प्रदर्शनी में आकर वैज्ञानिक प्रोजेक्ट देख सकते हैं। यह प्रदर्शनी 3 मार्च को भी देखी जा सकती है।
Bistupur, Jamshedpur : बिष्टुपुर के एसएनटीआई में विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट किए पेश, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, Science exhibition held at SNTI, scientists presented many projects., एआई सॉफ्टवेयर ने बताया किस तरह एक करोड रुपए से कम कर दो लाख रुपए की जा सकती है औद्योगिक प्रतिष्ठान की लागत+ वीडियो, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार