सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के बनखैरबनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 60 वर्षीय वृद्ध नारायण पात्रो की मौत हो गई है। घटना सोमवार शाम 5:30 बजे की है। सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के टिंटीडीह पंचायत के बनखैरबनी गांव में शाम को बारिश हो रही थी। इसी बीच तेज गरज के साथ बिजली गिरी और मौके पर ही नारायण पात्रो की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।