न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना पुलिस इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले बड़े कारोबारी की खोज में छापामारी कर रही है। पुलिस ने 4 दिन पहले शाहरुख खान नामक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह भी देखें –साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार से ब्राउन शुगर बेच रहा टिस्को कर्मी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
उससे पूछताछ में कुछ बड़े ब्राउन शुगर कारोबारियों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस इनकी तलाश में छापामारी में लगी है। साकची थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही एक बड़ा खुलासा हो सकता है। ज्ञात हो कि पुलिस ने 6 दिन पहले साकची बाजार के बाटा चौक के पास से शाहरुख को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ की थी। बाद में शाहरुख को जेल भेज दिया गया था।
Pingback : सरायकेला के राजनगर के गोपीनाथपुर के रहने वाले व्यक्ति को ट्रेलर ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में एमज