न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : आरपीएफ ने टाटा हटिया ट्रेन से 10 जुलाई को यात्री नीतीश कुमार का 2 लाख 25 हजार रुपए कीमत के लैपटॉप और मोबाइल से भरा बैग चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी के इस मामले की एफआईआर रांची जीआरपी में दर्ज हुई थी। वहां से केस जमशेदपुर ट्रांसफर किया गया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें घटना का खुलासा करने में जुट गईं। इसी बीच टाटानगर रेलवे स्टेशन के पेड वेटिंग हॉल से एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद आरपीएफ ने टाटा हटिया ट्रेन और वेटिंग हॉल में हुई चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाली, तो पता चला कि दोनों घटनाएं एक ही चोर ने अंजाम दी हैं। पुलिस ने वेटिंग हॉल से चोरी गए मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया। उसका लोकेशन पहले पुरुलिया में दिखा। फिर बोकारो के पिंडराजोड़ा में दिखा। पिंडराजोड़ा से आरपीएफ ने चोरी के आरोपी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य नूर अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल से चोरी हुआ। मोबाइल बरामद हुआ है। टाटा हटिया ट्रेन से जो बाइक चोरी हुआ था। वह बैग नूर अंसारी के पास से बरामद हुआ है। नूर अंसारी ने बताया कि चंदनक्यारी के रहने वाले एक दुकानदार अश्वनी कुमार दास के हाथ उन्होंने लेनोवो का लैपटॉप और दो मोबाइल बेचा है। इसके बाद आरपीएफ ने अश्वनी कुमार दास को भी गिरफ्तार किया और लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया। नीतीश कुमार का एप्पल का लैपटॉप भी चोरी हुआ था। यह लैपटॉप आरोपी नूर अंसारी ने अपने भांजे रामगड़िया के रहने वाले इंसान अंसारी के हाथ भेजा था। इरफान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया और लैपटॉप बरामद किया गया है। आरपीएफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद पत्रकारों के सामने तीनों आरोपियों को पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मां को दी जा रही केस उठाने की धमकी, आरोपी का मामा बोला बड़ी बेटी को भी स्कूल से उठवा लेंगे
In Jamshedpur Jharkhand, information given in press conference, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, RPF arrested interstate gang members who stole a bag full of mobile in laptop from Tata Hatia, आरपीएफ ने टाटा हटिया से लैपटॉप में मोबाइल से भरा बैग चोरी, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : कपाली के गौस नगर में नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर भर रहा गंदा पानी, होल्डिंग टैक्स वसूलने वाल