न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा की टीम ने बर्मामाइंस के ट्यूब कंपनी गोल चक्कर पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर चलाई जा रही 20 गाड़ियों का मौके पर चालान किया गया और इनसे ₹40000 का जुर्माना वसूला गया। आसपास जितने भी होटल और ढाबे थे। सभी के संचालकों से कहा गया है कि वह सड़क पर गाड़ियां न खड़ी होने दें। वरना कार्रवाई की जाएगी। इस जांच अभियान में सड़क सुरक्षा की तरफ से नवीन कुमार और अजय कुमार शामिल थे।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह में आदिवासियों की शमशान भूमि पर बनाई जा रही थी नाली, बिरसा सेना के लोगों ने ठेकेदार को खदेड़ जला दिया सामान
20 गाड़ियों के मालिकों से वसूला ₹40000 जुर्माना, fined ₹ 40000 from the owners of 20 vehicles, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Road safety team conducted investigation campaign on Burmamine's tube company roundabout, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सड़क सुरक्षा की टीम ने बर्मामाइंस के ट्यूब कंपनी गोल चक्कर पर लगाया जांच अभियान