न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा के काश्मार पंचायत के गेंगाड़ा गांव में जन वितरण प्रणाली का राशन डीलर लोगों को राशन नहीं दे रहा है। लोगों की शिकायत है कि उनको 4 महीने से चावल नहीं मिला।
यहां भी सांजड़ा महिला समूह सरस्वती वाहिनी को राशन डीलर का लाइसेंस मिला हुआ है। लोगों का कहना है कि वह लोग 4 माह से दौड़ रहे हैं। लेकिन, दुकानदार कोई न कोई बहाना बनाकर लोगों को वापस कर देता है। किसी को दो माह से किसी को 3 माह से राशन नहीं दिया गया है। लोग ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के साथ बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें – पटमदा प्रखंड के काशमार पंचायत के कुमारदा गांव का राशन डीलर लोगों को नहीं दे रहा अनाज, डीसी ऑफिस में प्रदर्शन
यहां डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : जिले में 1 साल में 16 हजार से अधिक राशन कार्ड धारियों ने नहीं उठाया राशन, रद्द होगा कार्ड
Pingback : आजाद नगर के बावनगोड़ा स्थित लिटिल स्टार स्कूल 25 हजार रुपए और दो मोबाइल चोरी करने वाले – News Bee
Pingback : पटमदा में शेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले राशन डीलरों ने की बैठक, बायोमेट्रिक में 4G नेटवर्क