न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा की रहने वाली युवती से शादी की झांसा देकर रेप हुआ है। इस मामले में युवती के आवेदन पर पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को के रहने वाले अतुल कर्मकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गुरुवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी अतुल कर्मकार को गिरफ्तार भी कर लिया है। उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है। अतुल कर्मकार ने युवती को शादी का झांसा दिया था। सबसे पहले 1 जून साल 2016 को उसके साथ दुष्कर्म किया था। अभी 6 मार्च तक वह साथ रहा। लेकिन, जब युवती ने शादी की बात की तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी के बाद युवती परसुडीह थाना गई और आरोपी अतुल कर्मकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने अतुल कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मेडिकल कराया गया है। अब युवती का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –कपाली ओपी के कमारगोड़ा के पास स्वर्णरेखा नदी में मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस
FIR lodged, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Rape of a girl resident of Rahargoda of Parsudih police station area on the pretext of marriage, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर रेप, प्राथमिकी दर्ज