राजधानी रांची की हृदय स्थली की बदलेगी सूरत
कचहरी,अल्बर्ट एक्का और जेल चौक क्षेत्र का होगा कायाकल्प
एकीकृत योजना के तहत मार्गों का होगा चौड़ीकरण
रेंगती यातायात से लोगों को मिलेगी निजात
नगर विकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने किया निरीक्षण
मारिया रिजवी, रांची : राज्य सरकार राजधानी रांची के मध्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ अब उन तमाम लोगों को एक बड़ी राहत देने की योजना बना रही है, जो अक्सर अपने दैनिक और पेशागत कार्य के लिए अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक ,जेल चौक और राजभवन की ओर प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इस इलाके में यातायात सामान्य हो और इलाका सुंदर बनाया जा सके, इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनानी शुरू कर दी है। इन योजनाओं को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग-सह- मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने जुडको (JUIDCO) और परामर्शदात्री कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है। इस निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा और डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
1-अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा
2-लाइन टैंक तालाब के पीछे से नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा
3-कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा
4-कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा
5-जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
6-रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा
7-करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा
8-रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी
9-इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी
10-इन सड़कों के साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड किया जाएगा
11-इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन होगा
In Jamshedpur Jharkhand, Jail Chowk and Courtyard area will be made beautiful, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Ranchi's Albert Ekka Chowk, roads will be widened to strengthen the traffic system, एमजीएम में भर्ती, कचहरी व जेल चौक का इलाका, खूबसूरत बनेगा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, जमशेदपुर न्यूज़, नगर विकास विभाग के सचिव ने किया लिया जायजा