रांची: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से शनिवार को दो युवक 73 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार हुए हैं। शराब की बोतलें इन दोनों युवकों के बैग में रखी हुई थीं। दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के झिटकही के रहने वाले आशुतोष कुमार और डोलीसकारा गांव के रहने वाले जयप्रकाश कुमार को जेल भेजा गया है। आरपीएफ हटिया और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर छापामारी की। यह दोनों युवक वहां काफी देर से संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। इसकी सूचना पर छापामारी की गई।
उनके बैग की तलाशी लेने पर शराब की बोतलें निकलीं। पूछताछ में इन दोनों युवकों ने बताया कि यह रांची से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। जहां यह शराब की बोतलों को ऊंचे दाम पर बेचने वाले थे। शराब की अनुमानित कीमत 14 हजार 700 रुपए बताई गई है। शराब की बोतलों को आरपीएफ के उपनिरीक्षक रवि शेखर ने ज़ब्त कर लिया। शराब को रविवार को रांची के उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दोनों युवकों की गिरफ्तारी आरपीएफ हटिया और रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बनी फ्लाइंग टीम ने की है।