Home > Crime > Ranchi: हटिया रेलवे स्टेशन से 73 बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो

Ranchi: हटिया रेलवे स्टेशन से 73 बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो

रांची: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से शनिवार को दो युवक 73 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार हुए हैं। शराब की बोतलें इन दोनों युवकों के बैग में रखी हुई थीं। दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के झिटकही के रहने वाले आशुतोष कुमार और डोलीसकारा गांव के रहने वाले जयप्रकाश कुमार को जेल भेजा गया है। आरपीएफ हटिया और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर छापामारी की। यह दोनों युवक वहां काफी देर से संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। इसकी सूचना पर छापामारी की गई।

उनके बैग की तलाशी लेने पर शराब की बोतलें निकलीं। पूछताछ में इन दोनों युवकों ने बताया कि यह रांची से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। जहां यह शराब की बोतलों को ऊंचे दाम पर बेचने वाले थे। शराब की अनुमानित कीमत 14 हजार 700 रुपए बताई गई है। शराब की बोतलों को आरपीएफ के उपनिरीक्षक रवि शेखर ने ज़ब्त कर लिया। शराब को रविवार को रांची के उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दोनों युवकों की गिरफ्तारी आरपीएफ हटिया और रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बनी फ्लाइंग टीम ने की है।

You may also like
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
बिष्टुपुर में रंगदारी नहीं देने पर कार शोरूम पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
विषैला सांप काट ले तो दर्द की दवा खाना हो सकता है खतरनाक, जानिए और क्या नहीं खा सकते
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!