Home > Lifestyle > Ranchi Zoo : रांची के बिरसा मुंडा जू में शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत, बच्चेदानी में संक्रमण की वजह से गई जान – LIONESS PRIYANKA DEATH

Ranchi Zoo : रांची के बिरसा मुंडा जू में शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत, बच्चेदानी में संक्रमण की वजह से गई जान – LIONESS PRIYANKA DEATH

Ranchi : ( Ranchi Zoo) भगवान बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बुधवार रात, शेरनी प्रियंका की मौत हो गई. 15 वर्षीय शेरनी ‘प्रियंका’ को साल 2014 में बेंगलुरू के बन्नरघटा चिड़ियाघर से रांची लाया गया था. अब जू में सिर्फ 13 वर्षीय शेर ‘शशांक’ बचा है। (Ranchi Zoo)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Court News : गोलमुरी के नसीम बेग हत्याकांड में आया फैसला, सभी आरोपी बरी

शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत के बारे में डॉ. ओमप्रकाश ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि शेरनी की दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उसका उन्होंने इलाज शुरू किया। बीमार शेरनी का खून जांच के लिए लैब भेजा गया, लेकिन बुधवार रात 11 बजे शेरनी की मौत हो गई।

Ranchi Zoo : रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉक्टर ने किया पोस्टमार्टम

शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत के बाद तय मानकों के अनुरूप रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉक्टर एमके गुप्ता के नेतृत्व में शेरनी का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टर एमके गुप्ता के अनुसार शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत का प्रारंभिक कारण उसके बच्चेदानी में गंभीर संक्रमण होना बताया गया है। इधर जू प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मृत शेरनी के अन्य महत्वपूर्ण अंगों का सैंपल लेकर गहन जांच के लिए वेटरनरी कॉलेज भेजा गया है।

डॉक्टर एमके गुप्ता के अनुसार हाइब्रिड किस्म के वन्य जीवों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है। शेर-शेरनी का औसत जीवनकाल 15 से 18 वर्षों का होता है।

‘प्रियंका की मौत के बाद अब सिर्फ शेर ‘शशांक’ अकेला बचा है. ऐसे में रायपुर के नंदनवन से एक्सचेंज योजना के तहत क्रॉकोडायल और हायना देकर शेरनी लाने की बात अंतिम चरण में है’: डॉ. ओम प्रकाश, चिकित्सक, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान

You may also like
Jamshedpur Job News : एनटीटीएफ गोलमुरी के तीन छात्रों का एनएमट्रॉनिक्स में चयन, 4 लाख के पैकेज पर मिली जगह
Loksabha Speaker Jamshedpur Programme : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को झारखंड दौरे पर, रांची व जमशेदपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Jamshedpur Dimna Dam Drowning: डिमना लेक में नहाने उतरे दो छात्र लापता, तेज हवा और अंधेरे ने बचाव में डाला रोड़ा
Jamshedpur Mango Export : अमेरीका में बिकेगा पटमदा का आम, सैंपल के लिए गया कोलकाता 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!