Home > Jamshedpur > Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न

Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न

जमशेदपुर : (Ramnavmi ) आगामी रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की, जिसमें इस वर्ष के आयोजन को भव्य, संगठित, और अनुशासित बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। Ramnavmi 

इसे भी पढ़ें – Illegal liquor Factory : मानगो में चल रही थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग में भंडाफोड़ कर संचालक को किया गिरफ्तार


Ramnavmi : पिछले वर्ष की समीक्षा और सुधार पर जोर


बैठक में पिछले वर्ष की सफलता को रेखांकित करते हुए शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी समितियों की सराहना की गई। साथ ही, बीते वर्ष की कुछ कमियों और चुनौतियों पर चर्चा कर इस वर्ष की तैयारियों को बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए।


महत्वपूर्ण निर्णय और रणनीति


बैठक में आगामी रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
1. गैर-लाइसेंसी अखाड़ों को लाइसेंस दिलाने के लिए प्रशासन से समन्वय  स्थापित करना।
2. जोनल बैठकों में संभावित समस्याओं के समाधान की रूपरेखा तैयार करना।
3. विसर्जन मार्ग का पूर्व निरीक्षण कर संभावित बाधाओं को दूर करने की योजना बनाना।
4. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और अखाड़ा समितियों का समन्वय सुनिश्चित करना।
5. आर्थिक रूप से कमजोर अखाड़ों को सहायता प्रदान करने के उपाय करना।
6. निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य 10 दिनों के लिए स्थगित कराने की मांग, ताकि जुलूस में कोई व्यवधान न हो।
7. डिमना रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना।
8. सोनारी क्षेत्र के विसर्जन स्थल को नए उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग।

समिति में नए संयोजक की नियुक्ति


बैठक में प्रमोद तिवारी को संयोजक के रूप में समिति में सम्मिलित किया गया।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में संरक्षक (Patron) नीरज सिंह, महासचिव भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी तथा अखाड़ा समितियों के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

इस बैठक का मंच संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शैलेश गुप्ता ने किया।

You may also like
Jamshedpur Tata Sumo Recovery : सुंदर नगर से टाटा सुमो चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
Illegal liquor Factory : मानगो में चल रही थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग में भंडाफोड़ कर संचालक को किया गिरफ्तार
Sikh Community : कौम की चढ़दी कलां रहेगी: कुलविंदर सिंह
International Women’s Day : सीपी कबीर क्लब में महिला दिवस व होली मिलन समारोह की रही धूम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!