Home > Jamshedpur > Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

Jamshedpur: जमशेदपुर में स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना हुआ है। एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार ने छापामारी (Raid)  कर इन पांच दुकानदारों को पकड़ा और इनसे ₹1000 का जुर्माना वसूला गया है। इस छापामारी में एसडीओ के साथ मजिस्ट्रेट चंद्रजीत सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजर हुसैन भी थे।

यह छापामारी ( Raid) साकची के आम बागान एरिया में शारदा मनी स्कूल और राजस्थान विद्या मंदिर के आसपास की दुकानों में की गई। एसडीओ धालभूम ने बताया कि स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने पर पाबंदी है। अगर कोई दुकान या पान गुमटी में तंबाकू, सिगरेट, पान, मसाला आदि बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई कई महीने से चल रही है। उन्होंने कहा कि बरामद तंबाकू उत्पादों की सीजर लिस्ट बनाई जाएगी और इन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी। दुकानदार नहीं मान रहे हैं और स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur No Entry : मकर संक्रांति व टुसू को लेकर 14 व 15 को नो एंट्री

मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए रिलायंस फ्रेश में Raid 

मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर दुकानों में खस्ता, गजक, तिलकुट, शकरपाला आदि की बिक्री बढ़ गई है। जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि कई दुकानदार मिलावटी चीज बेच रहे हैं। डीसी अनन्य मित्तल ने मिलावटी चीजों के खिलाफ करवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजर हुसैन ने बिस्टुपुर के रिलायंस फ्रेश में छापामारी ( Raid) की। इसके अलावा जुगसलाई के स्टेशन रोड स्थित न्यू 56 भोग और न्यू गणगौर स्वीट में भी छापामारी कर यहां से सुधा दूध, मेधा दूध और अमूल दूध के अलावा शाही तिलकुट, खस्ता, गजक, शकरपाला आदि के नमूने लिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि सारे नैनो को रांची के नामकुम स्थित राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अगर इन चीजों में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Jamshedpur No Entry : मकर संक्रांति व टुसू को लेकर 14 व 15 को नो एंट्री
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!