कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदर्शन कर अपराधियों को वापस जेल भेजने की उठाई मांग
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: गुजरात के गोधरा की बिलकीस बानो मामले में बलात्कार के अपराधियों की सजा माफ करने के खिलाफ हर तरफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इन अपराधियों की सजा माफ करने का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कौशांबी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के तमजीद अहमद के नेतृत्व में मंझनपुर में प्रदर्शन किया गया और मांग की गई कि बिलकिस बानो केस के जिन अपराधियों को माफी दी गई है, उनको वापस जेल भेजा जाए। उनकी माफी वापस की जाए। तमजीद अहमद ने बताया कि गुजरात में साल 2002 में बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने अपराधियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। लेकिन ऐसे गंभीर और घृणित अपराधियों को गुजरात की सरकार ने सजा माफ करके खुलेआम छोड़ दिया है। तमजीद अहमद ने बताया कि सरकार के खिलाफ बोलने और लिखने वाले कई पत्रकारों को जेल भेज दिया गया है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर इन पत्रकारों को जेल से रिहा नहीं किया गया। इनको माफी नहीं दी गई। लेकिन, गर्भवती महिला का गैंग रेप करने वालों को माफ कर दिया गया।