एग्रिको में रंगरेटा महासभा ने आयोजित किया शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीद दिवस, ओडिशा के राज्यपाल रहे मुख्य अतिथि
जमशेदपुर : एग्रिको में सोमवार को रंगरेटा महासभा ने शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीद दिवस आयोजित किया। इस शहीद दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रहे। शहीद दिवस में पंजाब के अलावा बिहार और बंगाल से भी सिख संगत पहुंची है। पंजाब से कीर्तनी जत्था आया है । इसके अलावा, चंडीगढ़ से बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष और कार सेवक भी पहुंचे हैं। रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत गिल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास रहे। मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जीवन सिंह मानवता की सेवा करते हुए शहीद हुए। रघुवर दास ने कहा कि बाबा जीवन सिंह शहीद हुए यह सब जानते हैं। लेकिन, उनका शहीद दिवस आयोजित कर वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को यह जानकारी दी जाती है कि उन्होंने किस लिए यह शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र में सरकार आई है। तब से उन्होंने सिख महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है। केंद्र सरकार की तरफ से दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती सारे देश में मनाई गई थी। उन्होंने बाबा जीवन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न गुरुद्वारा के प्रधान और स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं भी शामिल रहीं। ये दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को भी चलेगा।