न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची के एमजीएम अस्पताल में सोमवार को दोपहर में लगभग 2 घंटे तक बिजली कटी रही। इससे डॉक्टर और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई गंभीर मरीज आईसीयू में जाने के लिए परेशान रहे। क्योंकि आईसीयू फर्स्ट फ्लोर पर है और मरीजों को लिफ्ट के जरिए ले जाया जाता है। बिजली कटी होने की वजह से लिफ्ट नहीं चल रही थी। यही नहीं ऊपर के फ्लोर में खाना भी लिफ्ट के जरिए पहुंचाया जाता है। बिजली नहीं होने से फर्स्ट फ्लोर पर स्थित वार्ड और आईसीयू के मरीज भूखे रहे। बाद में लाइट आने पर खाना पहुंचाया गया। अंधेरा होने की वजह से डॉक्टरों को भी इलाज में परेशानी हुई। एमजीएम अस्पताल में अव्यवस्था का आलम रहा। एमजीएम अस्पताल में सोमवार को पहली बार बिजली नहीं गई है। इस महीने कई बार बिजली कटौती हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। एमजीएम अस्पताल में टाटा स्टील यूटिलिटी इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है।