जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड की सभी पंचायत के सरकारी स्कूलों में पोटो हो खेल मैदान तैयार होंगे। बीडीओ सविता टोपनो ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है बीडीओ सविता टोपनो ने कहा कि इसके अलावा पोषण वाटिका और सिंचाई कूप का लक्ष्य भी प्राप्त कर लें। साथ ही जितने भी जियो टैग पेंडिंग हैं। उनको चार दिन के अंदर पूरा किया जाए। बिरसा हरित ग्राम योजना में सीपीटी और जल कुंड तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। यह निर्देश के एई व जेई के अलावा पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को दिया गया है।
BDO gave instructions., In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Poto ho play grounds will be ready in government schools of all panchayats of Dhalbhumgarh block, जमशेदपुर न्यूज़, धालभूमगढ़ की सभी पंचायत के सरकारी स्कूलों में तैयार होंगे पोटो हो खेल मैदान