पोटका: पोटका प्रखंड के पोगरोसाई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो कमरा निर्माण का शिलान्यास हुआ। मंगलवार को यह शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया। यह दो कमरा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से बनाया जाएगा। इस मौके पर झामुमो के कई नेता मौजूद रहे।
विधायक संजीव सरदार ने हल्दीपोखर के विद्या निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय में डीप बोरिंग शीतल प्याऊ का किया शिलान्यास
पोटका प्रखंड के गंगाडीह पंचायत के हल्दी पोखर में विद्या निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय में डीप बोरिंग शीतल प्याऊ का निर्माण होगा। यह निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की निधि से होगा। मंगलवार को विधायक संजीव सरदार ने इसका शिलान्यास किया। इस मौके पर झामुमो के कई नेता मौजूद रहे।
पोटका प्रखंड के हकाई गांव में हकाई बांध का होगा जीर्णोद्धार, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास व भूमि पूजन
पोटका प्रखंड के हकाई गांव में हकाई बांध के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। इस जीर्णोद्धार के लिए मंगलवार को विधायक संजीव सरदार ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ झामुमो के कई नेता मौजूद रहे। इलाके के लोग कई साल से इस बांध के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे।