जमशेदपुर : घाटशिला के होटल के जेएन पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित कर गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी गई। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को आयोजित किया गया था। साकची में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम में घाटशिला, चाकुलिया, बरसोल, बहरागोड़ा, मुसाबनी, पोटका, श्याम सुंदरपुर, गुड़ाबांदा, घाघीडीह, कोवाली और जादूगोड़ा के पुलिस कर्मियों को गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की जानकारी दी गई है।