पोटका : पोटका के सरमंदा पेट्रोल पंप से 28 सितंबर की रात चोरों ने एक ट्रक के जेएच 13 डी- 0247 की चोरी कर ली थी। ट्रक मालिक ने इसकी सूचना पोटका थाना पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीण एसपी ने डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक छापा मारी टीम गठित की। इस टीम ने पोटका और आसपास के सभी थानों को घटना से सूचित किया। बाद में पता चला कि चोर ट्रक को चोरी कर राजनगर की तरफ ले गए हैं। इसके बाद राज नगर थाना पुलिस के सहयोग से पोटका पुलिस ने नाकाबंदी लगा कर राजनगर में ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार चालक और अन्य साथी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ट्रक चोरी करने वालों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बांधडीह टोला के आसान बनी का रहने वाला विशाल महतो, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहर गुट्टू काली मंदिर पेट्रोल पंप के पास रहने वाला सूरज कर्मकार और राजनगर थाना क्षेत्र के नयासाइ डांडा गांव का रहने वाला श्री राम तियू शामिल हैं। इस पर पुलिस ने तीनों को उनके घरों पर छापामारी कर गिरफ्तार किया और शनिवार को जेल भेज दिया। डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि चोरों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में दबंग कैदियों की प्रताड़ना से आजिज जाकर एक कैदी ने छत से कूद कर दे दी जान, जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police recovered the truck stolen from Sarmanda Petrol Pump in Potka from Rajnagar, three thieves were arrested and sent to jail, जमशेदपुर न्यूज़, तीन चोर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, पोटका के सरमंदा पेट्रोल पंप से चोरी किए गए ट्रक को पुलिस ने राजनगर से किया बरामद