न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक के पास एक अधेड़ का शव मिला है। अधेड़ की उम्र 50 के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढें – भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार
मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर उन्हें सूचना दी थी। इसी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि इधर बीच ठंड बढ़ गई है और ठंड के चलते अधेड़ की मौत हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि मानगो चौक पर यह अधेड़ व्यक्ति आग तापने पहुंचा था और उसी वक्त गिरकर इसकी मौत हुई।
Pingback : वेल्लोर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में छात्र का एडमिशन कराने के नाम पर 16 लाख रुपए ठगने के आरोपी को पु