न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची के पत्ता मार्केट में नो पार्किंग में खड़े वाहन जब्त कर लिए गए हैं। यातायात पुलिस और जेएनएसी ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। यातायात पुलिस और जेएनएसी ने गुरुवार को भी यहां खड़े वाहनों को जब्त किया था। गौरतलब है कि इस क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद लोग यहां वाहन खड़ा कर देते हैं। इन्हीं वाहनों पर कार्रवाई चल रही है। जेएनएसी का कहना है कि यहां वाहन खड़ा करने से अव्यवस्था फैलती है। इसी के चलते यहां खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।