जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने सिदगोड़ा और अन्य इलाकों से एसी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एसी चोरी करने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद इन्हें जेल भेजा गया है। इनके पास से चार एसी बरामद हुई है। इनमें से तीन एसी चालू हालत में है। जबकि एक एसी जली हुई है। सिदगोड़ा थाने में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बागुनहातु रोड नंबर 6 में किराए पर रहने वाला दिलीप कालिंदी, बागुनहातु रोड नंबर 4 का रहने वाला शिबू दास, भालूबासा क्रास रोड नंबर 5 का रहने वाला अरुण कुमार, बागुनहातु रोड नंबर 5 का रहने वाला केशव कालिंदी, गालूडीह के सालबनी का रहने वाला मनोज धल उर्फ मोना, उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 1 का रहने वाला विकास कर्मकार और सिदगोड़ा के बागुनहातु रोड नंबर 6 का रहने वाला विक्की सिंह है। पुलिस ने बताया कि तीनों चालू हालत वाले एसी अरुण कुमार की निशानदेही पर और जली हुई एसी मनोज धर की निशान देही पर बरामद हुई है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की एसी के बारे में बात कर रहे हैं। इसके बाद अदालत के आदेश पर मामले की तहकीकात शुरू हुई तब इस गिरोह का खुलासा हुआ।
इसे भी पढ़ें – भालूबासा हरिजन बस्ती में हुई मां मनसा पूजा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा
7 miscreants were arrested and sent to jail., 7 बदमाश गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police busted the gang involved in theft of AC in Sidhgora, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सिदगोड़ा में एसी की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Pingback : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने ऑक्सीजन कॉलोनी स्थित एक दुकान पर छापामारी कर बरामद किया गंजा, दुकानदार गि
Pingback : इलाज के दौरान बच्ची की मौत के बाद साकची में MGM अस्पताल के NICU वार्ड में डॉक्टर की पिटाई, डाक्टरों ने क