पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में लगातार अभियान चला रही है। पुलिस और सीआरपीएफ को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका, सरजोमबुरू और प्रधानघाट के बीच जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 4 आइईडी, 2 हैंड ग्रेनेड एवं 2 डेटोनेटर बरामद कर किया गया है।