जमशेदपुर : गुड़ाबांदा के कुड़ियान उत्तर माध्यमिक विद्यालय के 49 बच्चों को पुलिस जमशेदपुर लाई। यहां बच्चों को शहर का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पुलिस का सहयोग किया। जमशेदपुर में एसएसपी ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने बच्चों के साथ बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
इसके बाद सभी बच्चों को एसएसपी ने अपने हाथों से खेल व पाठ्य सामग्री वितरित की। फिर बच्चों को जुबली पार्क और जू ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि यह नॉलेज टूर है।
वह लोग सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्रों को जमशेदपुर लाते हैं और इसके बाद इनको जू, पार्क आदि इलाकों में ले जाकर टूर कराते हैं। ताकि, इनका ज्ञानवर्धन हो। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों के अलावा ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्तार आलम खान, मतीन उल हक अंसारी, निधि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।