न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: परसुडीह थाना पुलिस ने डीएसपी विधि व्यवस्था फैज अकरम के नेतृत्व में कीताडीह में एक बदमाश आबिद खान के घर छापामारी कर 800 रंगीन पुड़िया ब्राउन शुगर और 4000 रुपए नकद और 32 माचिस की खाली डिब्बी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आबिद खान के अलावा उसकी पत्नी रूही परवीन और नूर हसन अंसारी की पत्नी जरीना खातून को भी गिरफ्तार किया है। आबिद खान अपनी पत्नी रूही परवीन के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का धंधा करता था। जरीना खातून भी आबिद खान के साथ इस धंधे में थी। एसएसपी प्रभात कुमार को 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि आबिद खान अपनी पत्नी के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है। इसके बाद उनके निर्देश पर डीएसपी फैज अकरम और परसुडीह थाना पुलिस ने मिलकर कीताडीह स्थित उसके आवास पर छापामारी कर ब्राउन शुगर बरामद की थी।
बुधवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी के विजय शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आबिद खान, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आबिद खान पर परसुडीह, जुगसलाई और सुंदर नगर में कई मामले दर्ज हैं। उस पर परसुडीह में चार मामले, जुगसलाई में दो मामले और सुंदर नगर में 2 केस दर्ज हैं। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी आबिद खान को पत्रकारों के सामने पेश किया। इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।