इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने के आरोप में AIMIM के नेता व ज़िला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले भी पुलिस दो लोगों को इसी मामले में जेल भेज चुकी है।
कोखराज़ पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दो महिलाओं सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की तफ़्तीश कर रही है। इस केस की जांच में चौकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने नामज़द दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने बताया कि AIMIM के नेता व वार्ड नंबर 7 के ज़िला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ़ शेरू ने उन्हें अश्लील वीडियो दिया था। आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने शेरू को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। तो शेरू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद कोखराज़ पुलिस ने शेरू को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने कोखराज पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि मूरतगंज की दो युवतियों से उनकी दोस्ती थी। उन दोनों ने उसे एक कालेज में नौकरी दिलाने की बात कहकर पांच अक्टूबर को मूरतगंज बुलाया था। वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। आरोप है कि उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। इससे वह अचेत हो गई। महिला का कहना है कि युवक व उसके चार साथियों ने उसे चार पहिया वाहन में बैठाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद पीड़िता को जब होश आया तो वह आरोपियों के चंगुल से किसी प्रकार छूटकर भाग निकली। इसके बाद अब आरोपी उसके अश्लील वीडियो को इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। जब महिला ने ब्लैमेलर की बात नही मानी तो उन लोगों ने महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोखराज पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था। अब मुख्य आरोपी शेरू को जेल भेजा गया है।