न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के अंदर प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस के कूलिंग टावर के पास तांबे के तार की चोरी करते टेल्को के ज्योति नगर का रहने वाला मनोज सरकार गिरफ्तार हुआ है। मनोज सरकार को टाटा स्टील के सुरक्षा गार्डों ने शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसे गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने मनोज सरकार से पूछताछ की और रविवार को उसे जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पहले बिष्टुपुर पुलिस मनोज सरकार को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची। अस्पताल में कोविड जांच भी कराना था और मेडिकल जांच भी होनी थी। लेकिन एमजीएम अस्पताल में कोई टेस्ट नहीं हो सका। इसलिए मनोज सरकार को सदर अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मनोज सरकार के खिलाफ टाटा स्टील कंपनी के अधिकारी बीरू प्रधान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested the youth who is stealing copper wire inside Tata Steel and sent him to jail, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में टाटा स्टील कंपनी के अंदर ब्लास्ट फर्नेस पुलिंग टावर के पास तांबे का तार चोरी करते युवक रंगे हाथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल