Home > Entertainment > वाराणसी से 13 जनवरी को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी से 13 जनवरी को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा यह जहाज, भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग से गुजरेगा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, वाराणसी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास (पानी के जहाज) को 13 जनवरी को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जहाज गंगा विलास 27 नदियों से होकर 50 पर्यटन स्थलों का सफर तय करता हुआ वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। यह जहाज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग से भी गुजरेगा। जहाज कुल 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इससे भारत में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


62 मीटर लंबा है क्रूज गंगा विलास
यह लग्जरी क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है। क्रूज 1.4 मीटर के ड्राफ्ट से आराम से चलता है। इसमें तीन डेक हैं। 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट बनाए गए हैं। इनमें पर्यटकों के लिए यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। यह क्रूज प्रदूषण मुक्त प्रणाली और शोर नियंत्रित करने की तकनीक से भी लैस है।

स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक करेंगे गंगा विलास की पहली यात्रा
गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद लेंगे। इन पर्यटकों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। गंगा विलास 1 मार्च को डिब्रूगढ़ पहुंच सकता है। ऐसा विशेषज्ञों का आकलन है। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि यह क्रूज वाराणसी में गंगा आरती से शुरू होकर बौद्ध धर्म की महान श्रद्धा के स्थल सारनाथ में रुकेगा। यह क्रूज मायोंग भी पहुंचेगा। ये अपनी तांत्रिक विद्या के लिए जाना जाता है। क्रूज माजुली भी पहुंचेगा, जो असम में वैष्णव संस्कृति का केंद्र है। क्रूज़ बंगाल टाइगर्स के लिए मशहूर बंगाल डेल्टा की खाड़ी में सुंदरवन से होकर गुजरेगा। ये एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास से भी क्रूज को गुजारा जाएगा।

ये भी पढ़ें – भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

5% की दर से बढ़ रहा है रिवर क्रूज बाजार
विश्व में रिवर क्रूज बाजार इधर भी 5% की दर से बढ़ा है। साल 2027 तक रूस बाजार 37% पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत में कोलकाता और वाराणसी के बीच 8 नदियों में क्रूर जहाजों का संचालन होता है। राष्ट्रीय जलमार्ग दो ब्रह्मपुत्र में भी क्रूज की आवाजाही है। राष्ट्रीय जलमार्ग दो पर 10 यात्री टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। इससे रिवर को संचालन की संभावनाएं और बढ़ेंगी। राष्ट्रीय जलमार्ग 2 में 4 नदी क्रूज जहाज संचालित हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 3, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, राष्ट्रीय राजमार्ग 4, राष्ट्रीय जलमार्ग 87, 97 और राष्ट्रीय जलमार्ग 5 भी काम कर रहा है।

You may also like
Jamshedpur: जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में युवक को गोली मारने के दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो
Jamshedpur : ट्रैफिक पुलिस बनकर कदमा के रानी कुदर से टाटा मैजिक व कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Mango Murder : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर हुए राजा हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल+ वीडियो
Jamshedpur : प्रदेश के एक बड़े नेता का पैसा हवाला के जरिए दुबई ट्रांसफर करने के आरोपी विक्की को भेजा गया जेल, फंसेंगी जमशेदपुर की कई बड़ी मछलियां

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!