जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में उदय प्रताप सिंह के घर 20 नवंबर को चोरी हुई थी। जिस समय घर में चोरी हुई पूरा परिवार छठ पर्व मनाने के लिए घाट पर गया था। वापस आया तो देखा घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे सोने के गहने और नकद रुपए गायब हैं। इस मामले में उलीडीह थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आजाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना की जांच शुरू की गई। पुलिस को पता चला कि इस घटना को उलीडीह थाना क्षेत्र के ही शांकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले बिट्टू सिंह ने अंजाम दिया है। इस पर बिट्टू सिंह को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उसने एक किशोर का नाम बताया। किशोर को भी पकड़ा गया। दोनों के पास से चोरी किए गए गहने और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सोने की एक पीस अंगूठी, सोने की चार पीस कड़ा, कान का एक जोड़ा झुमका और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है। बिट्टू सिंह को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
a teenager was also arrested., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested an accused of theft on the day of Chhath festival in Mahavir Colony of Ulidih police station area and sent him to jail, उलीडीह थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में छठ पर्व के दिन चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक किशोर को भी पकड़ा