न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने जाहिद हत्याकांड में फरार आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस बिट्टू को मानगो थाने में रखकर उससे पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि पूछताछ करने के बाद बिट्टू को जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि जवाहर नगर के रहने वाले जाहिद की 26 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। जाहिद खान को किसी लड़की की लेगिंग्स से गला घोटा गया था। फिर पत्थर से उसका सिर कूच दिया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही कुछ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि, झामुमो नेता जकी अजमल सोनू और बिट्टू समेत कई हत्यारोपी फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने बिट्टू को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। कुछ दिनों पहले मृतक जाहिद के बड़े भाई शहजाद खान ने आरोप लगाया था कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें- दलमा में होगी सफारी टूरिज्म व्यवस्था, 90 लाख की लागत से खरीदे गए छह वाहन
In Jamshedpur Jharkhand, interrogation continues, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested absconding accused Bittu in Zahid murder case, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जाहिद हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी बिट्टू को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी