न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पदमा रोड में घर में घुसकर सोने का हार चोरी करने के मामले में पुलिस ने हार खरीदने वाले सोनार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि, इस मामले में दो किशोर को निरुद्ध कर बाल गृह भेजा गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार को हुई है। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पदमा रोड के रहने वाले अमित कुमार पांडेय के कमरे से सोने की हार की चोरी हो गई थी। घटना जुलाई में घटित हुई थी। लेकिन अमित को 2 दिन पहले इसकी जानकारी हुई। उसने सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और अमित के पड़ोस में भाड़े पर रहने वाले राजकुमार डे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। राजकुमार ने घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की और अपने तीन साथियों के नाम बताए। इसमें एक राहुल कुमार है। जबकि दो किशोर हैं। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसने सोने का हार बना भुइयांडीह के सोनी ज्वेलर्स के आकाश को बेचा है। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आकाश ने बताया कि उसने साकची के एक ज्वेलर्स को हार बेच दिया है। पुलिस ने सोनार आकाश के अलावा राहुल और राजकुमार डे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि, दो किशोर को निरुद्ध कर बालगृह भेजा गया है।