न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की तरफ से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड रविंद्र कुलकर्णी और आईआर दीपक कुमार ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बुधवार की सुबह सुंदरकांड के पाठ से हुआ। सुंदरकांड का पाठ अभिषेक पाठक जम्मू वाले बाबा और बबलू पंडित ने किया। इसके बाद अतिथियों का आना शुरू हुआ।
यह भी पढें – टाटा मोटर्स में सबसे कम 10.6% हुआ बोनस, कर्मचारियों में मायूसी
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, विजय सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, मेहरबाई अस्पताल के डॉक्टर अमिताभ चटर्जी, अमरप्रीत सिंह कॉले, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, चंद्रभान सिंह, टाटा मोटर्स के मानस मिश्रा, बीएन सिंह, रजत सिंह, किरण, नरेंद्र, विजय भट्ट, दीपक कुमार आदि पहुंचे। कुल 1794 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है। 1972 लोगों ने रक्तदान किया।