Home > Crime > बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिगोनिया टावर से पीके ट्रेडर्स की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिगोनिया टावर से पीके ट्रेडर्स की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेगुनिया टावर से पीके ट्रेडर्स के मालिक पवन कुमार गुलाटी की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई है। उन्होंने अपने ड्राइवर से 29 जुलाई को यह गाड़ी बेगुनिया टावर के सामने पार्क कराई थी और बाहर चले गए थे। गाड़ी उनके ड्राइवर प्रदीप मुखी ने पार्क की थी। वापस आए तो पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी वहां नहीं है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 31 जुलाई की रात 1:00 बजे गाड़ी को चोरी की गई है। इस मामले में पवन कुमार गुलाटी के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पवन कुमार गुलाटी बिस्टुपुर के कांट्रैक्टर एरिया के सूर्या कांप्लेक्स के रहने वाले हैं। ड्राइवर को फोन किया गया तो पहले उसने बताया कि वह देवघर में है। फिर थोड़ी देर बताया घाटशिला आ गया है। बाद में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर प्रदीप मुखी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के सामने उसने दूसरा बयान दिया और बताया कि वह जमशेदपुर में ही था। गाड़ी पार्क करने के अगले ही दिन ड्राइवर छुट्टी पर चला गया था। इसीलिए उस पर शक गहरा गया है। ड्राइवर बर्मामाइंस का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोरी की यह घटना जिसने भी अंजाम दी है। उसे, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें – कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 मेन रोड पर एक ज्वेलर्स पर बदमाशों ने हमला कर लूट लिया थैला, पुलिस ने बरामद किया मैगजीन और खोखा

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

2 Responses

  1. Pingback : मानगो के सुभाष कॉलोनी में भयंकर जलभराव के चलते आवागमन नहीं कर पा रहे सुभाष कॉलोनी के लोग, नगर निगम

  2. My partner and I stumbled over here different website and thought I might check things out.
    I like what I see so now i am following you. Look forward to looking at your web
    page repeatedly.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!