न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के कदमा वर्कर्स फ्लैट के बंद अपार्टमेंट नंबर 47 से तेज बदबू आने और खून जैसा तरल पदार्थ बहने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा कि अंदर कोई लाश है। हत्या हुई है। लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलने पर कदमा थाना पुलिस और डीएसपी कमल किशोर भी मौके पर पहुंचे।
फ्लैट मालिक से संपर्क साध कर उन्हें बुलाया गया और जब फ्लैट खुला तो सभी अवाक रह गए। अंदर कई कबूतर मरे पड़े थे। इन्हीं कबूतरों का खून पानी के साथ मिक्स होकर बह रहा था। कबूतर की डेड बॉडी की बदबू हर तरफ फैली हुई थी।
इसे भी पढ़ें – कोलंबिया में भूस्खलन की वजह से 33 लोग काल के गाल में समाए, कई घायल, बचाओ अभियान जारी
टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मी एलएन मुखी का है अपार्टमेंट
पता लगाया गया तो पता चला कि फ्लैट टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मी एलएन मुखी के नाम पर है।एलएन मुखी ने ही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी वजह से अभी मामला विचाराधीन है। इसी वजह से वह फ्लैट पर नहीं आते। वह कहीं और रहते हैं।
9 साल से बंद है फ्लैट
फ्लैट नंबर 46 के रहने वाले पीसी महतो ने बताया कि फ्लैट साल 2013 से ही बंद है। एलएन मुखी से संपर्क कर 4 दिसंबर को ही वर्कर्स फ्लैट के रहने वालों ने कंपनी में फ्लैट से बदबू आने और तरल पदार्थ होने की शिकायत की थी। कंपनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पुलिस जांच करने पहुंची थी। जांच में कबूतर पाए गए।
इसे भी पढ़ें – आनंद बिहारी बने पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, मंत्री के भाई को हाथ लगी निराशा
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर में गिरीडीह के युवक पर पत्नी से बात करने का आरोप लगाकर जमकर पीटा, ए