न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में एक महिला रशीदा खातून के साथ मारपीट की गई है। रशीदा खातून ने इस संबंध में सोमवार को साकची में एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। रशीदा खातून ने बताया कि 16 मार्च को बारी नगर के ही रहने वाले आमिर खान ने उनके घर की फोटो खींची थी। जब इसकी जानकारी रशीदा खातून को हुई तो वह आमिर खान के घर गई और आमिर खान से पूछा कि उसने घर की फोटो क्यों खींची है। इस पर आमिर खान ने जवाब दिया कि उसके घर पर वह लोन लेगा। इस पर रशीदा ने पूछा कि उसके घर पर क्यों लोन लेगा। इसी को लेकर आमिर खान ने अपनी पत्नी नेहा खान के साथ मिलकर रशीदा खातून के साथ जमकर मारपीट की। रशीदा खातून घायल हो गई। उसका इलाज अस्पताल में हुआ। मामले की शिकायत थाने में की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी से भी शिकायत की गई और कार्रवाई की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें-विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर खासमहल में एक कार्यक्रम में सिविल सर्जन बोले- 2 मिनट तक करना चाहिए ब्रश+ वीडियो
complaint to SSP, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, News Bee news, on asking the reason, Photo of woman's house taken in Bari Nagar of Telco police station area, she was beaten and injured, एमजीएम में भर्ती, एसएसपी से शिकायत, कारण पूछने पर मारपीट कर कर दिया घायल, जमशेदपुर न्यूज़, टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में खींच ली महिला के घर की फोटो