जमशेदपुर : बर्मा माइंस ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अब बस्ती के लोग वॉक कर सकेंगे। यहां 2 घंटे सुबह मॉर्निंग वॉक और 2 घंटे शाम इवनिंग वॉक किया जा सकेगा। बस्ती वासियों ने इस संबंध में ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के अधिकारियों से विनती की थी। इसी के बाद इस इंस्टीट्यूट में बस्ती के लोगों को वाक करने की अनुमति दी गई है। इसके बाद बस्ती के लोग मंगलवार को सुबह ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पहुंचे और मॉर्निंग वॉक किया। वाक की अनुमति मिल जाने पर आसपास की बस्ती के लोगों में खुशी का माहौल है।
Jamshedpur: बर्मामाइंस में ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम वॉक कर सकेंगे लोग, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Newsbee news, People will be able to walk for 2 hours in the morning and 2 hours in the evening in the Traffic Training Institute in Burmamines., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार