न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के जाहिरा कॉलोनी, निर्मल नगर बस्ती, जाहिरा बस्ती और ईस्टर्न इंडिया एनक्लेव फ्लैट के लोगों ने सोमवार को साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। डीसी विजया जाधव को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि इन सभी बस्तियों के लोग जिस रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं उसके बगल में एक बड़ा मैदान है। मैदान पर एक बिल्डर फ्लैट बना रहा है। लोगों को आशंका है कि बिल्डर उनके आवागमन के रास्ते पर कब्जा कर लेगा और निर्माण कर देगा। इससे रास्ता बंद हो जाएगा। लोगों ने डीसी से मांग की है कि वह बिल्डर से रास्ता दिलवा दें। लोगों का कहना है कि जिन की जमीन है उनसे उन लोगों ने कहकर वह रास्ता कई साल पहले छुड़वाया था। साल 2018 में एक बिल्डर ने रास्ते पर निर्माण की कोशिश की थी। तब बस्ती वासियों ने विरोध किया था और बाउंड्री का निर्माण बंद कराया था।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर में चार बच्चियों के अपहरण का प्रयास, बस्ती वासियों ने थाने में की शिकायत
demanding to get way from the builder, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People of various settlements including Jahira Colony reached DC office in Sakchi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जाहिरा कॉलोनी समेत विभिन्न बस्ती के लोग पहुंचे साकची स्थित डीसी ऑफिस, बिल्डर से रास्ता दिलवाने की मांग
Pingback : परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा तालाब में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - News Bee
Pingback : साकची के एमजीएम अस्पताल में कोरोना काल में बनाया गया पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट को हटाने का काम शु