न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : खड़गपुर में नीमपुरा गांव के पास कुड़मी समाज के लोगों ने 72 घंटे का जाम लगाया है। कुड़मी समाज के हजारों लोग सड़क पर जाम लगाकर बैठे हुए हैं। इससे कोलकाता-टाटा रोड पर बुधवार को भी आवागमन ठप है। ट्रेन कैंसिल होने के बाद कोलकाता में फंसे जमशेदपुर व रांची के लोग बस के जरिए आ रहे थे। लेकिन यह बसें भी नीमपुरा गांव में खड़ी हो गई हैं। बसों पर बैठे जमशेदपुर और रांची के यात्री बताते हैं कि मंगलवार की रात 1:30 बजे उनकी बसें नीमपुरा पहुंचीं तो देखा यहां कई बसें पहले से खड़ी हुई हैं। 15 से अधिक बसें जाम में फंसी हुई हैं। उनको आगे नहीं जाने दिया जा रहा। कुड़मी समाज के लोग बीच सड़क पर धरना देकर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है कि सरकार कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे। गौरतलब है कि कुड़मी समाज के लोगों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। इससे कोलकाता टाटानगर रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था। कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं। कोलकाता में फंसे जमशेदपुर के लोग वापस लौटने के लिए परेशान थे। ट्रेनें रद्द होने के बाद इन लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया। लेकिन नीमपुरा गांव के पास झारखंड सीमा के नजदीक लगे जाम के चलते यह लोग जमशेदपुर नहीं पहुंच पा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि देर रात से वह लोग जाम में फंसे हैं। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों को चिंता सता रही है कि कब जाम खुलेगा और वह घर पहुंचेंगे। लोगों का कहना है कि अभी तो 24 घंटे ही गुजरे हैं। अभी उन्हें काफी इंतजार करना होगा। निमपुरा से जमशेदपुर आने के लिए कोई साधन नहीं है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People of Kurmi community have imposed a 72-hour jam on Kolkata Tata Road. Thousands of people of Jamshedpur trapped in the jam are upset., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़