पोटका : पोटका प्रखंड के सिदिरसाई हाल्ट में शुक्रवार को टाटा से बादाम पहाड़ जाने वाली नई मेमू ट्रेन का लोगों ने भव्य स्वागत किया। यह मेमू ट्रेन शाम 6:00 बजे टाटानगर से रवाना होकर सिदिरसाई पहुंची थी। यहां हाल्ट निर्माण समिति के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही इस मेमू ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह ट्रेन पोटका के लिए एक सौगात है।
मजदूर वर्ग को इसका फायदा मिलेगा। शाम के समय टाटानगर में काम करने वाले मजदूर पहले सड़क मार्ग से घर लौटते थे। अब उन्हें इस ट्रेन से घर लौटने में सहूलियत होगी और वह सड़क मार्ग में आए दिन होने वाली दुर्घटना से भी बचेंगे। स्वागत करने वालों में सिदिरसाई बाल्टी निर्माण समिति के अध्यक्ष रामेश्वर पात्रो, जय हरि सिंह मुंडा, उज्जवल कुमार मुंडा, शिवचरण सरदार, संजय सरदार आदि मौजूद रहे।