जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली में सोमवार को अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुछ बाहरी युवक घुस गए। इन लोगों ने मैकेनिकल डिपार्टमेंट सेमेस्टर वन के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले अनीस और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के लास्ट ईयर के स्टूडेंट छोटा गोविंदपुर के नवजोत को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।